यूपी : घने कोहरे के बीच आपस में टकराई पिकअप और ट्रक, मदद करने की जगह मुर्गा लेकर भागते दिखे लोग

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से हाईवे से गुजरने वाले लोग पिकअप वैन के अंदर से मुर्गों को निकालकर अपने बैग में भर रहे हैं और वहां से जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे की वजह से हादसा
नई दिल्ली:

किसी मौके को भुनाना कोई हम भारतीयों से सीखे. उत्तर प्रदेश के एक आगरा से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां घने कोहरे की वजह से बुधवार को हाइवे पर एक ट्रक और पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद एक के बाद एक कई और गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं. बहरहाल, जिस पिकअप से ट्रक की टक्कर हुई उसमें मुर्गों (चिकन) को लेकर जाया जा रहा था.

दुर्घटना में पिकअप वैन का चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन इससे पहले की पिकअप वैन में रखे मुर्गों को वहां से ले जाने के लिए उसका मालिक किसी और को भेजता, हाईवे से गुजर रहे लोगों ने ही उन मुर्गों पर हाथ साफ कर लिया.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से हाईवे से गुजरने वाले लोग पिकअप वैन के अंदर से मुर्गों को निकालकर अपने बैग में भर रहे हैं और वहां से जा रहे हैं. पिकअप वैन में रखे गए मुर्गों को निकालने और लेकर जाने के लिए लोगों में होड़ दिखी. 

बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से हुए इन दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने और सड़क साफ करने के लिए क्रेन बुलाई गई है.
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump की ताजपोशी, कैसा होगा भारत-अमेरिका संबंध? | India-America Relation
Topics mentioned in this article