यूपी पंचायत चुनाव : राज्य में सभी जिलों, सभी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

UP Panchayat Chunav: कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी बयान के अनुसार कांग्रेस की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि कांग्रेस प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर पंचायत चुनाव पूरी मज़बूती के साथ लड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक की गई...

भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख के पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे जाने की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने भी ऐलान किया है कि प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर वह पूरी मज़बूती के साथ सभी जिलों में और सभी सीटों पर पंचायत चुनाव लड़ेगी.

पंचायत चुनाव की तैयारी एवं रणनीति बनाने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित पंचायती राज विभाग के प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक में यह निर्णय लिया गया. ध्‍यान रहे कि उत्‍तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव होने वाले हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य खंड विकास स्‍तर पर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य जिले स्‍तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करते हैं.

कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी बयान के अनुसार कांग्रेस की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि कांग्रेस प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर पंचायत चुनाव पूरी मज़बूती के साथ लड़ेगी. कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी, बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीज़ल के मूल्यों में ऐतिहासिक वृद्धि, किसानों की समस्याओं एवं योगी आदित्यनाथ सरकार की विफलताओं सहित विभिन्न जनहित के मामलों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में और सभी सीटों पर पंचायतों का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश आज अराजकता के दौर से गुजर रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है...'

उन्होंने कहा, 'कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि रोजाना हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं... बेरोज़गारी ऐतिहासिक चरम पर है... पेट्रोल, डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं... बढ़ती मंहगाई से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है...' लल्‍लू ने दावा किया कि 'विगत दिनों से चलाए जा रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस का संगठन न्याय पंचायत स्तर तक गठित हो चुका है और पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ताकत उभरकर सामने आएगी...'

उल्लेखनीय है कि सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित BJP की एक-दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में BJP के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 3,051 वार्डों में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी घोषित करेगी और सभी 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के भी उम्मीदवार उतारेगी.

Advertisement

देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश में निषाद वोट के लिए सियासी जंग

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News