3 राज्यों में आतंक, एक लाख का इनाम, 36 से ज्यादा केस, मथुरा मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात फाती असद

Mathura Encounter: रविवार सुबह मुथरा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश फाती असद मारा गया. फाती पर करीब तीन दर्जन मामले दर्ज थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mathura Encounter: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश फाती असद मारा गया. फाती पर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. उसका तीन राज्यों में आतंक था. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रखा था. हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला फाती असद की मुठभेड़ में मौत की पुष्टि मथुरा के डीआईजी शैलष पांडे ने की है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह एक लाख का इनामिया दुर्दांत अपराधी फ़ाती असद पुत्र यासिन गढ़ मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ एक मुठभेड़ में मारा गया. 

फाती के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा लूट, डकैती, हत्या के ज्ञात मुक़दमे है. फाती के साथ साथ रविवार सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई, जिसके यह दुर्दान्त अपराधी घायल हुआ, अस्पताल में डॉक्टर ने इसे मृत घोषित किया.

यह कुख्यात छैमार गिरोह का सरग़ना था. मथुरा से वांछित था, यह अंतर्राज्यीय गिरोह का सरग़ना था. इसके विरुद्ध उत्तरप्रदेश,राजस्थान,जम्मू कश्मीर में मुक़दमे दर्ज थे.

Advertisement

फाती का आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0स0 182/2003 धारा 395/396/397/69 आरपीसी थाना कठुवा जम्मू कश्मीर
2. मु0अ0स0 140/2004 धारा 223/224 आरपीसी थाना कठुआ जम्मू कश्मीर
3. मु0अ0स0 49/2012 धारा 396 भादवि. थाना थाना भवन जनपद शामली 
4. मु0अ0स0 278/2012 धारा 401 भादवि. थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर
5. मु0अ0स0 279/2012  धारा  25 आयुद्ध अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर .
6. मु0अ0स0 125/2014 धारा 458/411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर . 
7. मु0अ0स0 283/2014  धारा 302 भादि थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर . 
8. मु0अ0स0 339/2014 धारा 25/4 आयुद्ध अधि0 थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर . 
9. मु0अ0स0 341/2014 धारा 302 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद . 
10. मु0अ0स0 61/2014 धारा 394/302/411 भादवि थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद .
11. मु0अ0स0 679/2014  धारा 458 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर .
12. मु0अ0स0 1203/2014 धारा 396/412 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद .
13. मु0अ0स0 1313/2014 धारा 25 आयुद्ध अधि0 थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद .
14. मु0अ0स0 1314/2014 धारा 41ध्102 सीआरपीसी व 411 भादवि. थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद
15. मु0अ0स0 153/2020 धारा 458/460/302/307/1482149 भादवि थाना शाहपुर कन्डी जनपद पठानकोट पंजाब ( वांछित ) 
16. मु0अ0स0 169/2022 धारा 392/411 भादवि थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर ( वांछित )
17. मु0अ0स0 02/2023 धारा  307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ( वांछित )
18. मु0अ0स0 93/2023 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड )  थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: पूर्व क्रिकेटर Madan Lal ने दी Team India को बधाई | NDTV India