यूपी में Lockdown के दौरान इन चीजों की होगी इजाजत, इन पर रहेगी पाबंदी

UP Lockdown News: कोरोनायरस (Coronavirus) से बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Uttar Pradesh Lockdown News: यूपी में लॉकडाउन के दौरान क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद..
लखनऊ:

UP Lockdown News: कोरोनायरस (Coronavirus) से बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. लॉकडाउन (Lockdown) 10 जुलाई रात 10 बजे से सोमवार यानी 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन बाजार, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों को बंद रखा जाएगा. साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रभावित इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का बढ़कर आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है. इसके साथ-साथ राज्य में अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है. यूपी में फिलहाल 9 हजार 900 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.  
 

लॉकडाउन के दौरान क्या खुलेगा क्या नहीं?
 

  • पूरे प्रदेश में बाजार और सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
  • ज़रूरी सेवाएं पहले की तरह खुलेंगी.
  • रेल चलेंगी और रेल के मुसाफिरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार बस चलाएगी.
  • हवाई जहाज चलेंगे. घर से एयरपोर्ट आने-जाने की छूट होगी.
  • माल ढोने वाली गाड़ियां चलेंगी. उनके लिए हाईवे पे ढाबे खुले रहेंगे.
  • जो कारखाने गांवों में हैं वे खुलेंगे.
  • सरकार के बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स जैसे हाइवेज, एक्सप्रेसवेज, फ्लाईओवर के काम चलेंगे.
  • इस दौरान बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. 


उधर, देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 9 जुलाई यानी गुरुवार को देश में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 24,879 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. यह अब तक के सबसे ज्यादा नंबर हैं. पिछले 24 घंटों में 487 मरीजों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में 7,67,296 केस हो चुके हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 21,129 हो चुकी है. इस बीमारी से देश में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,76,378 हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi की स्पीच के बाद क्या बोले दिल्ली के लोग? | PM Modi's Message To Pakistan