UP में महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस, एक दिन में रिकॉर्ड 120 मौतें

UP Coronavirus Cases : लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5,913 नये मामले आए हैं और इस दौरान संक्रमण से 36 लोगों की मौत हुई है. यूपी में 1,70,059 मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें 86,595 क्वारंटाइन में बाकी निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लखनऊ:

देश में कोरोना के नए मरीजों के मामले में यूपी महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है. दिल्ली कोरोना के मरीजों के हिसाब से शनिवार को तीसरे स्थान पर रहा. यूपी में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 27,357 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले सितंबर 2020 में एक दिन में सबसे ज्यादा 113 लोगों की मौत हुई थी.यूपी सरकार के मुताबिक, राज्य में अभी तक 8,21,054 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण से अभी तक 9,703 लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटों में 27,357 नए मामलों के मुकाबले 7,831 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अब तक 6,41,292 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. यूपी में शुक्रवार को 2.15 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया. अब तक कुल 3.80 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

यूपी में 1,70,059 मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें 86,595 क्वारंटाइन में जबकि बाकी के मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5,913 नये मामले आए हैं और इस दौरान संक्रमण से 36 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास