तेज रफ्तार कार ने होटल के बाहर खड़े लोगों को कुचला, एक की मौत! सामने आया खौफनाक वीडियो 

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है किस तरह तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे का वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हापुड़ में तेज रफ्तार कार ने होटल के बाहर खड़े लोगों को कुचल दिया.
  • ये हादसा नेशनल हाईवे 9 पर राजा जी हवेली के पास हुआ.
  • एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
  • इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार कार ने स्‍थानीय होटल के बाहर खड़े लोगों को कुचल दिया. हादसा नेशनल हाईवे 9 पर स्थित राजा जी हवेली के पास हुआ. होटल के बाहर कुछ लोग बैठे हुए थे, जबकि कुछ लोग बात करते हुए निकल रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से किनारे की ओर आ चढ़ी और कुचलते हुए होटल की एंट्री वॉल से टकरा गई. ये टक्‍कर इतना जबरदस्‍त था कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद होटल के बाहर अफरातफरी मच गई. 

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है किस तरह तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना के बाद होटल के बाहर अफरातफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का दावा- जल्‍द गिरफ्तार होगा आरोपी 

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि ये बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित राजाजी ढाबा के पास की घटना है. खाना खाने के बाद कुछ लोग बाहर बैठे थे. वहीं तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई थी, जिसने कुछ लोगों को टक्कर मार दी थी. उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. कार चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे Pappu Yadav | Bihar | patna