Election Results 2022: यूपी में कई सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. वैसे तो यूपी में बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है. लेकिन फिलहाल कई सीटे ऐसी हैं, जिन पर बेहद रोमांचक मुकाबला हो रहा है. दरअसल 40 से ज्यादा सीट ऐसी हैं जिन पर उम्मीदवारों की बीच का फासला 1000 से भी कम वोटों का है. जैसे 12 बजे तक बबेरू सीट पर एसपी बीजेपी से सिर्फ 2 वोट पीछे चल रही है. वहीं फूलपुर सीट पर 12 बजे तक एसपी ने बढ़त बना रखी है लेकिन यहां बीजेपी सिर्फ 15 वोट से पीछे हैं. इसके अलावा और भी कई सीटें ऐसी है जिन पर ये फासला बेहद कम है.
यहां देखिए वो सीट जिन पर हार-जीत का अंतर फिलहाल 1000 से कम वोटों का है-
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन पर Pakistan में CCS की बैठक | Do Dooni Char | NDTV India