UP में भी हो सकता है बिहार जैसा खेल, 40 से ज्यादा सीटों पर 1000 से कम वोटों का मार्जिन, देखें- पूरी लिस्ट

Election Results 2022: यूपी में बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है. लेकिन फिलहाल कई सीटे ऐसी है, जिन पर बेहद रोमांचक मुकाबला हो रहा है. दरअसल 40 से ज्यादा सीट ऐसी है जिन पर उम्मीदवारों की बीच का फासला 1000 से भी कम है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Election Results 2022: यूपी में कई सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. वैसे तो यूपी में बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है. लेकिन फिलहाल कई सीटे ऐसी हैं, जिन पर बेहद रोमांचक मुकाबला हो रहा है. दरअसल 40 से ज्यादा सीट ऐसी हैं जिन पर उम्मीदवारों की बीच का फासला 1000 से भी कम वोटों का है. जैसे 12 बजे तक बबेरू सीट पर एसपी बीजेपी से सिर्फ 2 वोट पीछे चल रही है. वहीं फूलपुर सीट पर 12 बजे तक एसपी ने बढ़त बना रखी है लेकिन यहां बीजेपी सिर्फ 15 वोट से पीछे हैं. इसके अलावा और भी कई सीटें ऐसी है जिन पर ये फासला बेहद कम है.

यहां देखिए वो सीट जिन पर हार-जीत का अंतर फिलहाल 1000 से कम वोटों का है-

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आतंक से पाक को अमर प्रेम क्यों है? | X- RAY Report With Manogya Loiwal