UP Election 2022 Phase 7 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सोमवार को 55% से अधिक मतदान हुआ है. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई, चकिया (चंदौली), रॉबर्ट्सगंज और दुधी (सोनभद्र) सीटों पर यह शाम 4 बजे समाप्त हो गया जबकि बाकी क्षेत्रों में यह शाम 6 बजे तक जारी रहा. चुनाव आयोग के Voter Turnout APP के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 55.13% रहा, एक अधिकारी के अनुसार, वोटिंग का अंतिम आंकड़ा मंगलवार को उपलब्ध होगा. सातवें चरण में आज आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. शाम 5 बजेे तक 54.18% वोटिंग हुई थी. वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब सबकी नजर 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर लगी हुई है. यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होगी. प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज वोटिंग हुई. 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं. वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं. मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं. वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था. यहां पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते दिखे.
इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जाएंगे.
Here are the LIVE Updates on Uttar Pradesh Election 2022 7th Phase Voting:
चुनाव आयोग के Voter Turnout APP के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 55.13% रहा, एक अधिकारी के अनुसार, वोटिंग का अंतिम आंकड़ा मंगलवार को उपलब्ध होगा.
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. शिवपाल की पार्टी, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ रही है.
Koo Appआज यूपी विधान सभा चुनाव-2022 का अंतिम चरण संपन्न हो गया है। लोकतंत्र में मतदान रूपी अपने महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार। आपका हर मत लोकतंत्र व प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और सर्वांगीण विकास की कहानी लिखे, ऐसी मंगलकामना।- Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 7 Mar 2022
यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी है. सातवें और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18% वोटिंग हो चुकी थी. परिणाम 10 मार्च को आएंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के तहत दोपहर जीत बजे तक आजमगढ़ जिले में 45.25, भदौही जिले में 47.50, चंदौली जिले में 50.75 गाजीपुर जिले में 45.56, जौनपुर जिले में 47.18, मऊ जिले में 46.86, मिर्जापुर जिले में 44.66, सोनभद्र जिले में 49.82 और वाराणसी जिले में 43.90 फीसदी वोट डाले गए थे.
यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी है. आखिरी चरण के चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 46.40% वोटिंग हो चुकी थी. मतगणना 10 मार्च को होगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है. अंतिम चरण के लिए आजमगढ़ में भी अलग-अलग बूथों पर वोटिंग जारी है. आजमगढ़ सपा का गढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2019 के आम चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा सीट जीती थी. भाजपा ने आजमगढ़ विधानसभा सीट से सपा के दुर्गा प्रसाद यादव के खिलाफ अखिलेश मिश्रा को मैदान में उतारा है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
वाराणसी में मतदान जारी है. इस बीच, यहां स्थित नगर निगम पोलिंग बूथ पर यूक्रेन से 2 दिन पहले लौटी छात्रा ने अपने परिवार के साथ आकर मतों का प्रयोग किया. यूक्रेन संकट पर बात करते हुए छात्रा ने बताया कि तकरीबन 150 बच्चे 10 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ट्रेन के सहारे पोलैंड पहुंचे. छात्रा चाहती है कि देश में ही ऐसी व्यवस्था हो ताकि बच्चों को यूक्रेन या अन्य देश जाने की जरूरत ही न पड़े.
जमानियां पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बीजेपी मंडल अध्यक्ष सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने दावा किया है कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं. मैंने अपनी सीट पर प्रचार नहीं किया, जनता चुनाव लड़ रही है. हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी के लोग शराब और मुर्गा बांट रहे हैं . हम ये चुनाव जीत रहे हैं. लखनऊ में अधिकारियों ने अखिलेश जी का बंगला साफ़ करना शुरू कर दिया है.
वाराणसी में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है. कुछ बूथों पर मतदान को लेकर थोड़ी सी देरी हुई. उसकी नाराजगी भी लोगों में दिखी.
चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं.
जनवरी में प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और सात मार्च को अंतिम एवं सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान आज होने जा रहा है. इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.