3 years ago
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को 55 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए 676 उम्मीदवारों में प्रमुख चेहरों में गोरखपुर शहरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमकुही राज से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शामिल हैं. शाम सात बजे तक अपडेट किए गए संभावित आंकड़ों के अनुसार, 55.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों पर 56.47 फीसदी मतदान हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि अंतिम मिलान चुनाव अधिकारियों द्वारा बाद में जारी किया जाएगा. इसके साथ ही कुल 403 विधानसभा सीटों में से 349 पर वोटिंग हो चुकी है. शेष 54 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. इस चरण में लगभग 2.15 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला.

UP 6th Phase Elections Live Updates In Hindi:
 

Mar 03, 2022 20:22 (IST)
विधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश के नकदी और मादक पदार्थों की रिकॉर्ड जब्ती की गई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आधिकारिक कार्यक्रम की गत आठ जनवरी को घोषणा होने के बाद से रिकॉर्ड 328 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए जिनका उपयोग मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए होना था. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 
Mar 03, 2022 19:36 (IST)
Mar 03, 2022 19:35 (IST)
Mar 03, 2022 18:37 (IST)
चंदौली में प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला, 'इनके बच्चे विदेश पढ़ रहे हैं'
चंदौली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, "बीजेपी लोगों को गरीब बना रही है. लेकिन बीजेपी नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं और जिनके बच्चे नहीं हैं, उनके दोस्त समृद्ध हो रहे हैं और हर दिन 1000 करोड़ रुपये कमा रहे हैं"
Mar 03, 2022 18:02 (IST)
यूपी चुनाव छठा चरण : शाम 5 बजे तक 53.3 प्रतिशत मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 5 बजे तक 53.3 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Mar 03, 2022 16:45 (IST)
दोपहर 3 बजे तक 46.7% मतदान
Advertisement
Mar 03, 2022 16:03 (IST)
मुझे भरोसा है कि पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा. मैं पूर्वांचल की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार बनेगी तब पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया जाएगा : वाराणसी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
Mar 03, 2022 14:56 (IST)
यूपी के वाराणसी में एक रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले
Advertisement
Mar 03, 2022 13:55 (IST)
इस बार 300 से अधिक सीटें जीतेंगे: संजय निषाद
इस चुनाव में निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में हैं. यूपी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार 300 से अधिक सीटें जीतेंगे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Mar 03, 2022 13:45 (IST)
सातवें चरण से पहले जौनपुर में एक रैली को पीएम मोदी ने किया संबोधित
Advertisement
Mar 03, 2022 13:43 (IST)
UP के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 36.33% मतदान हुआ है. 
Mar 03, 2022 12:30 (IST)
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा : अखिलेश यादव
Advertisement
Mar 03, 2022 12:06 (IST)
ईवीएम संबंधी शिकायतों का तत्काल किया जा रहा : निर्वाचन अधिकारी
Mar 03, 2022 12:04 (IST)
Mar 03, 2022 11:43 (IST)
निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद बोले
Mar 03, 2022 11:19 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने वोट डाला
Mar 03, 2022 10:43 (IST)
राज्य के सभी 10 जिलों में शांतिपूर्ण मतदान जारी
Mar 03, 2022 10:10 (IST)
ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में किया मतदान
Mar 03, 2022 10:08 (IST)
हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे : बीजेपी सांसद रवि किशन
Mar 03, 2022 09:54 (IST)
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने डाला वोट
Mar 03, 2022 09:36 (IST)
बालिया के विकास के लिए अलग से प्लॉन लेकर आएंगे : बीजेपी नेता
छठे चरण के मतदान के बीच बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने कहा है कि यहां की जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है. बालिया के विकास के लिए अलग से प्लॉन लेकर आएंगे. 
Mar 03, 2022 09:05 (IST)
गृहमंत्री अमित शाह ने की मतदान की अपील
गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से छठे चरण में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है. इसलिए प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाए रखने के लिए आगे आकर मतदान करें.
Mar 03, 2022 08:30 (IST)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने की वोटिंग की अपील
बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लोगों से छठे चरण में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, ' मैंने अपना मतदान किया, आज का दिन बेहद खास हैं. सभी मतदाताओं से अपील है की बड़ी संख्या में वोट करें. उन्होंने आगे कहा कि महिला सम्मान व लोगों को सुरक्षा एवं आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है. इस मामले में केवल बीएसपी का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है. यह याद रखने की बात है ताकि आने वाला समय भी, वर्तमान की तरह, संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए.
Mar 03, 2022 08:24 (IST)
फ़ाज़िलनगर से नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की साख दांव पर
कुशीनगर ज़िले की फ़ाज़िलनगर सीट पर दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव से पहले योगी कैबिनेट छोड़ सपा में शामिल हुए थे स्वामी.
Mar 03, 2022 08:19 (IST)
साल 2017 में बाजेपी ने 57 में 47 सीटें जीती थीं
साल 2017 में हुए चुनावों में बीजेपी ने इस क्षेत्र की 57 सीट में से 47 पर जीत हासिल की थीं.
Mar 03, 2022 08:06 (IST)
योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद 80 फीसदी से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा
सीएम योगी ने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे. 

Mar 03, 2022 07:55 (IST)
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से की मतदान की अपील
यूपी में छठे चरण के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा निवदेन है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!'

Mar 03, 2022 07:49 (IST)
चुनाव के छठे चरण में CM योगी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यह चरण इसलिए भी खास माना जा रहा क्योंकि इसमें सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत कई दिग्‍गज नेताओं की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी है. 
Mar 03, 2022 07:10 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News