अमेठी में रेलवे ट्रैक से मिला शव. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अमेठी:
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार को अमेठी में खरौना गांव के पास रेल पटरी से बरामद किया गया. अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, 20 साल का शुभम 11 फरवरी की शाम को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव अमेठी के खरौना के पास रेल पटरी पर मिला.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) शव का पोस्टमार्टम और अन्य विधिक कार्रवाई करा रही है. उन्होंने बताया कि शव से सिर कटा हुआ था और पास ही पड़ा था.
बता दें कि शुभम पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का भतीजा है. गायत्री प्रसाद प्रजापति कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Punjab के Bathinda में गिरा Drone का एक हिस्सा | India Pakistan Tension | Breaking News