यूपी: घर में घुसकर धारदार हथियार से दंपति की हत्या, जानें आखिर हुआ क्या

पुलिस ने बताया कि अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. आरोपी काशीराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुटोरा गांव में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने कथित तौर पर घर में घुसकर धारदार हथियार से एक दंपति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. टोडी फतेहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेश कुमार उपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि कुटोरा गांव में मंगलवार सुबह काशीराम ने घर में घुसकर पुष्पेंद्र (40) और उनकी पत्नी संगीता (35) पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल पत्नी संगीता ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. उनके अनुसार आरोपी काशीराम को गिरफ्तार कर घटना के बावत उससे पूछताछ की जा रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है.

Featured Video Of The Day
Kolkata rape Case: Law College में पुलिस ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट, मिले अहम सबूत | Ground Report