UP में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 22439 नए मामले, 7 माह में सबसे ज्यादा मौतें हुईं दर्ज 

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 114 और मरीजों की मौत हो गई. यह भी प्रदेश में अब तक एक ही दिन में मौत के मामलों की सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 15 सितंबर 2020 को 113 मरीजों की मौत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP Corona Cases : उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा मरीज मिले
लखनऊ:

UP Coronavirus Cases :उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 22439 नए मामले (Coronavirus) मिले हैं, जो कि अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक केस हैं. महामारी से 114 मरीजों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान मौत हो गई. यह पिछले सात माह में राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड है.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को ये जानकारी दी.देश में कुल कोरोना के मामलों का दस फीसदी से ज्यादा केस यूपी में मिले हैं

इससे पहले बुधवार को यूपी में 20510 नए कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई थी. प्रसाद ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 114 और मरीजों की मौत हो गई. यह भी प्रदेश में अब तक एक ही दिन में मौत के मामलों की सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 15 सितंबर 2020 को 113 मरीजों की मौत हुई थी.

राज्य में अब तक 9480 मरीजों की कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है.पिछले 24 घंटे में 4222 मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि राज्य में इस वक्त 129848 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बुधवार को प्रदेश में 206000 नमूनों की जांच की गई. उत्तर प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 75 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है.

Advertisement

पूरे भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नए केसों ने 24 घंटे में 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,00,739  नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,40,74,564 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई है.

Advertisement

कोरोना के सारे लक्षण लेकिन RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव

Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत
Topics mentioned in this article