UP Corona Update: कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले मिले, 306 और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (UP Corona Update) के 20,463 नये मामले आये और 306 मरीजों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी में सामने आए कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (UP Corona Update) के 20,463 नये मामले आये और 306 मरीजों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नये मरीज आने के बाद कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं जबकि राज्य में 306 और मौतें होने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है.

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 94 हजार से अधिक की कमी आई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अधिकतम 23 मौतें हुई हैं जिसके बाद कानपुर में 16, मेरठ में 15, झांसी और गौतमबुद्ध नगर में 12- 12, आगरा और आजमगढ़ में 11-11, बस्ती में 10 तथा वाराणसी में आठ मुत्यु हुई है.

वहीं मेरठ में सबसे ज्यादा 1,368 नये मामले आए हैं. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 1,229 और लखनऊ में 1,154 मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बीमारी से 29,358 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं और इसके साथ ही, राज्य में कुल 13,13,112 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्‍त हुए हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 2,16,057 मरीज इलाज करा रहे हैं. प्रसाद ने दावा किया कि अब तक राज्य में 4.34 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से सोमवार को 2.33 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है.

उत्तर प्रदेश के गांव में अचानक क्यों हो रही ज्यादा मौतें

Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah
Topics mentioned in this article