Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के गुरुवार को 69 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 69 नए मामले सामने आए और इसके साथ राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,203 हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 69 नए मामले सामने आए और इसके साथ राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,203 हो गयी.एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.अपर मुख्य सचिव :गृह एवं सूचना: अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में अब भी 1651 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 39 लोगों की मौत हो गयी है .''अवस्थी ने बताया कि कुल 513 लोग पूर्णतया ठीक होकर घर जा चुके हैं . मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में ठीक हुए लोगों की अच्छी संख्या है .उन्होंने बताया कि प्रदेश में 60 जिलों में संक्रमण है.

अवस्थी ने बताया कि संक्रमित पुरूषों की संख्या 77 . 5 प्रतिशत जबकि महिलाओं की संख्या 22 . 5 प्रतिशत है .उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मजबूती से काम कर रहा है और संक्रमण की वृद्धि दर काफी कम है .अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा है कि जहां आवश्यकता हो, मरीज को आक्सीजन बेड पर भेजा जाए और वृद्ध मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए .

VIDEO: उत्तर प्रदेश: फुटपाथ पर बैठे रहे 69 कोरोना के मरीज, भर्ती होने का कर रहे थे इंतजार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan High Commission में डिनर, PAK अफसर संग बाली ट्रिप, कौन है आरोपी YouTuber Jyoti Malhotra?
Topics mentioned in this article