यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार से ज्‍यादा नए केस, 172 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में 172 और मरीजों की मौत के बाद अब तक यूपी में कुल 18,760 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 7,735 नये मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,59,212 हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
यूपी में इस समय कोरोना के 1,06,276 एक्टिव मामले हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 172 मरीजों की मौत हो गई तथा 7,735 नए मामले सामने आए. अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में 172 और मरीजों की मौत के बाद अब तक राज्य में कुल 18,760 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 7,735 नये मरीजों के मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,59,212 हो गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा हो गई थी और उसके बाद अब तक 68 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से संक्रमण की दर कम हो रही है और मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 92.5 प्रतिशत हो गया है. उन्‍होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में राज्य के सक्रिय मामलों में 68 फीसद की कमी आई है, 30 अप्रैल को 3,10,783 सक्रिय मामले थे जो अब घटकर 1,06,276 हो गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के यूपी में 'राम भरोसे' टिप्पणी वाले फैसले पर लगाई रोक

सहगल ने कहा वर्तमान में राज्य में 1,06,276 सक्रिय मामले हैं और अब तक 15,34,176 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जहां 7,735 नये मरीज मिले वहीं 17,668 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये हैं.उन्होंने बताया कि राज्य में 1,06,276 सक्रिय मामलों में 72,547 पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं.यहां जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि ताजा मौतों में सबसे ज्यादा 15 वाराणसी से, 12 लखनऊ से, 11 सहारनपुर से हैं और जहां तक नये मामलों की बात है तो गाजियाबाद से सबसे ज्यादा 1003, गोरखपुर से 892, मेरठ से 427, गौतमबुद्ध नगर से 394, सहारनपुर से 287, लखनऊ से 286, वाराणसी से 229 मामले सामने आए है.

दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे, लॉकडाउन खुलने की चर्चाएं हुईं तेज

सहगल ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में 2.89 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.61 करोड़ से अधिक परीक्षण हो चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य में एंटी-कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान चल रहा है और अब तक लोगों को 1.58 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें 1.25 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक मिली है और 33 लाख से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी मिली है.

Advertisement

दिल्ली HC का बड़ा फैसला, 'निजी उपयोग के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर IGST असंवैधानिक'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !