शादी कार्ड पर छापा यूपी के सीएम योगी का 'बंटोगे तो कटोगे' नारा, अब हो रही हर जगह चर्चा

UP CM Yogi's 'Bantoge to Katoge' Slogan: योगी आदित्यनाथ के नारे बंटोगे तो कटोगे की देश भर में चर्चा हो रही है. गुजरात के एक युवक ने तो बकायदा इसे अपनी शादी के कार्ड पर छपवा दिया...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP CM Yogi's 'Bantoge to Katoge' Slogan: योगी आदित्यनाथ का नारा अब चुनावी सभाओं से आगे जाता दिख रहा है.

UP CM Yogi's 'Bantoge to Katoge' Slogan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' चर्चा का विषय बना हुआ है. अब गुजरात के भावनगर में एक व्यक्ति ने अपने शादी के कार्ड पर इस नारे को छपवाया है और उसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपवाई है. पूरा मामला गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव का है. जहां पर एक भाजपा कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है. शादी के लिए तैयार किए गए निमंत्रण कार्ड पर सीएम योगी का चर्चित नारा 'बंटोगे तो कटोगे' छपवाया गया है, जिसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई है. पूरे प्रदेश भर में इस कार्ड की चर्चा की जा रही है.

बता दें कि हाल ही में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया था. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में इस नारे की चर्चा लगातार हो रही है.

चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में भी योगी के इस नारे पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं.उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी इस नारे का असर देखने को मिल सकता है.

भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि उसने लोगों को जागरूक करने और पीएम मोदी के संदेश को फैलाने के मकसद से ये नारा छपवाया है. कार्ड में पीएम मोदी, सीएम योगी और राम मंदिर का डिजाइन भी बनवाया गया है.

Advertisement
साथ ही कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की बात पर भी जोर दिया गया है.

गौरतलब है कि झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा था, "अपनी ताकत का एहसास कराएं, जातियों में बंटना नहीं है. जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपके घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में 10 Billion Dollars का निवेश करेगा Adani Group, पैदा होंगी 15 हजार नौकरियां