"योगी आदित्यनाथ ने गंगा में डुबकी नहीं लगाई क्योंकि...": अखिलेश यादव

AKhilesh Yadav ने कहा, सीएम योगी भलीभांति जानते हैं कि  कोई भी नदी साफ नहीं हुई है, लिहाजा उन्होंने मां गंगा में डुबकी नहीं लगाई. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले गंगा में डुबकी लगाई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले गंगा में डुबकी लगाई थी 
लखनऊ:

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर एक बार फिर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. अखिलेश ने पीएम मोदी के गंगा में डुबकी लगाने के बहाने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा. उन्होंने एएनआई से कहा कि सीएम योगी भलीभांति जानते हैं कि  कोई भी नदी साफ नहीं हुई है, लिहाजा उन्होंने मां गंगा में डुबकी नहीं लगाई. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले गंगा में डुबकी लगाई थी और वो घटना काफी चर्चा में रही.

'आखिरी समय में वहीं रहा जाता है', पीएम मोदी पर अखिलेश यादव का विवादित बयान, BJP भड़की 

पीएम (PM Modi) के साथ लोकार्पण के अवसर पर सीएम योगी (CM Yogi) भी थे, लेकिन उन्होंने गंगा में डुबकी नहीं लगाई. उन्होंने बाद में एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें प्रधानमंत्री गंगा में कमर तक के पानी में खड़े हुए दिखाई दे रहे थे और पूजा कर रहे थे. इस फोटो के साथ लिखा था, "मां गंगा की गोद में नई काशी का रचनाकार." 800 करोड़ रुपये की लागत से बने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा था.

भाजपा नेताओं के मन में घर कर गया है लाल टोपी का डर : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा था, "गंदगी और जाम की स्थिति, देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी पर एक दाग की तरह थी. उन्होंने कहा था, महात्मा गांधी यहां आए थे और यहां गंदगी को लेकर अफसोस जताया था.  योगी ने कहा, तब से बहुत सी सरकारें गांधी के नाम पर सत्ता में आईं, लेकिन गांधी जी का सपना अब जाकर साकार हो पाया है. पहली बार ऐसा हुआ है."

हालांकि विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी की यूपी में पांच साल की सरकार में स्थिति नहीं बदली है. यहां तक कि 2014 में बीजेपी की केंद्र में सरकार बनने और प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के बाद भी हालात जस के तस हैं.

BJP को काम की नहीं, फीता काटने की आदत': अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर पलटवार

Featured Video Of The Day
Tejas Crash LIVE Video: Dubai में कैसे क्रैश हो गया तेजस? क्या थी वजह? | Breaking News | Top News