यूपी के CM योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके लिखा- सेल्फ आइसोलेशन में हूं

योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि  शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार फैल रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कोरोना पोजिटिव होने की खबर के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पोजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. उन्होंने लिखा कि  शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें.

बता दें कि इससे पहले  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोविड-19 से संक्रमित होने की  खबर सामने आई थी. बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं और इलाज करा रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'अभी-अभी मेरी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आई है. मैं कोरोना से संक्रमित हूं. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है.'

Advertisement

उन्होंने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए हुए लोगों को भी टेस्ट कराने और खुद को क्वारंटीन करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट में कहा कि 'पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहने की विनती भी है.'

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 18,000 से ज्यादा केस सामने आए. कोरोना की लहर ने देश के लगभग हर राज्य को अपने चपेट में ले लिया है. देश भर में हर रोज कोरोना के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. यूपी में मंगलवार को उसके पिछले एक दिन में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 85 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमण की संख्या 7,23,582 हो चुकी है. वहीं, 95,980 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Topics mentioned in this article