CM योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर पूछा COVID-पॉज़िटिव पत्नी डिंपल यादव और बेटी का हाल

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी बुधवार को कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को फोन कर उनके परिवार का हालचाल जाना और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डिंपल यादव कल कोविड पॉजिटिवी निकली थीं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी बुधवार को कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को फोन कर उनके परिवार का हालचाल जाना है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज सुबह इसकी जानकारी दी. सीएम योगी ने उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

मुख्यमंत्री के ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया कि 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी की धर्मपत्नी पूर्व सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी व उनकी पुत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के समाचार का संज्ञान लेते हुए श्री यादव से दूरभाष पर वार्ता की. मुख्यमंत्री जी ने श्री अखिलेश यादव जी से उनके परिवार के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.'

बता दें कि डिंपल यादव ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 'मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल-फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.'

बता दें कि सार्वजनिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं है कि अखिलेश यादव ने कोविड का टीका लगवाया है या नहीं. पिछले माह NDTV के साथ एक इंटरव्‍यू में उन्होंने कहा था कि वे तभी कोविड टीका लगवाएंगे जब पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो, वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट से हटेगा. उन्‍होंने कहा था, 'मुझे कोविड हुआ था, स्‍टडी कहती है कि मुझे यह फिर से नहीं होगा. यहां तक कि टीका लगवाने वाले लोगों को भी फिर से कोविड हो रहा है...यदि सरकार वैक्‍सीन सर्टिफिकेट पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज लगाती है तो मैं टीका लगवाऊंगा.'

Featured Video Of The Day
Asim Munir की अय्यारी...America पर कैसे पड़ सकती है भारी? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article