यूपी : लखनऊ में पालतू कुत्ते के पड़ोसी को काटने पर मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

कृष्णा नगर थाने के थाना प्रभारी आलोक कुमार राय ने बताया, ''कुत्ते के मालिक शंकर पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने कहा कि मामला आठ सितंबर को दर्ज किया गया था.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में एक व्यक्ति को उसके पालतू कुत्ते द्वारा एक आदमी के निजी अंगों को काटने के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. कृष्णा नगर थाने के थाना प्रभारी आलोक कुमार राय ने बताया, ''कुत्ते के मालिक शंकर पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.

कुत्ते के काटने की घटना को लेकर पुलिस से की गई शिकायत में संकल्प निगम (जिसे कुत्ते ने काटा था) ने कहा कि तीन सितंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे वह एक 'जागरण' से आ रहा था और जैसे ही वह शंकर पांडे के घर के पास पहुंचा, उसके कुत्ते ने उसके गुप्तांगों पर बुरी तरह से काट लिया.

निगम ने बताया कि कुत्ते के मालिक शंकर पांडे ने उसकी मदद के लिए कुछ नहीं किया. थाना प्रभारी ने बताया कि निगम मुश्किल हालत में अपने घर पहुंचा और फिर लोक बंधु अस्पताल गया. निगम ने बताया, ‘‘ मेरी हालत देखकर, वहां के डॉक्टरों ने मुझे किंग जार्ज चिकित्सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) भेज दिया. दो दिनों के लिए, मुझे केजीएमयू में भर्ती कराया गया और वहां के डॉक्टरों ने कहा कि इलाज लंबे समय तक चलेगा.' 

निगम ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि कुत्ते के मालिक को उसकी सहायता करनी चाहिए. पुलिस ने कहा कि संकल्प निगम और शंकर पांडे पड़ोसी हैं और निगम अक्सर पांडे के घर जाता था. पुलिस ने कहा कि मामला आठ सितंबर को दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
LPG Price Hike: महंगी हुई रसोई गैस तो क्या बोली महिलाऐं? | LPG Cylinder Price Hike | LPG Hike
Topics mentioned in this article