यूपी में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, PM मोदी के करीबी अरविंद शर्मा को नगर विकास विभाग

जितिन प्रसाद को PWD जैसा अहम मंत्रालय दिया गया है.  धर्मपाल को पशुधन और दुग्ध विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. ब्रजेश पाठक को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया है. अरविंद शर्मा को शहरी विकास और ऊर्जा विभाग सौंपा गया

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
UP Ministers Portfoio का बंटवारा सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों का बँटवारा (UP Cabinet Portfolios ) कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गृह , नियुक्ति और अर्थ अपने पास रखा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास मंत्रालय दिया गया है. बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण विभाग दिया गया है. स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्रालय मिला है. जितिन प्रसाद को PWD जैसा अहम मंत्रालय दिया गया है.  धर्मपाल को पशुधन और दुग्ध विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.  ब्रजेश पाठक को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया है. पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा को शहरी विकास और ऊर्जा विभाग सौंपा गया है. 

इसी क्रम में सुरेश खन्‍ना को वित्‍त और संसदीय कार्य मामलों की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. यूपी के लिहाज से अहम गन्‍ना विकास और चीनी मिलों से जुड़ा मंत्रालय लक्ष्‍मीनारायण चौधरी को सौंपा गया है जबकि जयवीर सिंह पर्यटन और संस्‍कृति मंत्री होंगे. सूर्यप्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान की जिम्‍मेदारी दी गई है. नंदगोपाल गुप्‍ता नंदी को औद्योग‍िक विकास तथा भूपेंद्र सिंह चौधरी को पंचायती राज मंत्रालय सौंपा गया है. राजेश सचान सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍य उद्यम के साथ साथ खादी ग्रामोद्योग की जिम्‍मेदारी संभालेंगे.अरविंद शर्मा को नगर विकास, योगेंद्र उपाध्‍याय को उच्‍च शिक्षा, आशीष पटेल को प्राविधिक सिक्षा और संजय निषाद को मत्‍स्‍य विभाग की जिम्‍मेदारी मिली है.

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) में नितिन अग्रवाल को आबकारी और मद्य निषेध, कपिल देव अग्रवाल को व्‍यावसायिक शिक्षा-कौशल विकास, रवींद्र जायसवाल को स्‍टाम्‍प व न्‍यायालय शुल्‍क, संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा, गुलाब देवी को माध्‍यमिक शिक्षा और गिरीश चंद्र यावद को खेल मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.धर्मवीर प्रजापति को कारागार और होमगार्ड्स, पूर्व आईपीएस असीम अरुण को समाज कल्‍याण, जयेंद्र प्रताप सिंह को सहकारिता, दयाशंकर सिंह को परिवहन, दिनेश प्रताप सिंह को उद्यान व कृषि विपणन और दयाशंकर मिश्रा दयालु को आयुष और खाद्य सुरक्षा, विभाग सौंपा गया है.

Advertisement

राज्‍यमंत्री के तौर पर मयंकेश्‍वर सिंह को संसदीय कार्य, चिकित्‍सा शिक्षा, दिनेश खटीक को जल शक्ति, संजीव गौड़ को समाज कल्‍याण, अजा-अजजा कल्‍याण, बलदेव सिंह औलख को कृषि व कृषि शिक्षा-अनुसंधान, अजीत पाल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जसवंत सैनी को संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास, रामकेश निषाद को जल शक्ति, मनोहर लाल मन्‍नू को श्रम व सेवायोजन, संजय गंगवार को गन्‍ना विकास व चीनी मिलें, बृजेश सिंह को लोकनिर्माण,  केपी मलिक को वन पर्यावरण, सुरेश राही को कारागार, योगेंद्र तोमर को ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा, अनूप प्रधान को राजस्‍व, प्रतिभा शुक्‍ला को महिला कल्‍याण व बाल विकास, राकेश राठौर को नगर विकास, रजनी तिवारी को उच्‍च शिक्षा, सतीश र्मा को खाद्य, रसद व नागरिक आपूर्ति, दानिश आजाद अंसारी को अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, मुस्लिम वक्‍फ व हज और विजय लक्ष्‍मी गौतम को ग्राम्‍य विकास विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* 'चौबे से छब्बे बनने गए थे और दुबे ...' : मुकेश सहनी के मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी पर बोले JDU सांसद
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भिड़ते नजर आए TMC और BJP विधायक

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: 40 साल बाद जहरीले कचरे से 'आजादी' | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article