UP: नाबालिग लड़के का शव मिला, पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार को पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर प्रखर गुप्ता का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अमेठी:

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पीपरपुर के पास एक जंगल से 14 वर्षीय लड़के का शव मिला. पुलिस को संदेह है कि पैसे के विवाद में उसके दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "मोबाइल फोन की बिक्री से संबंधित पैसों के लेन-देन को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. प्रखर गुप्ता की हत्या के संदेह में मृतक के 15 वर्षीय दोस्त को हिरासत में लिया गया है." मृतक की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रखर गुप्ता 18 अप्रैल को लापता हो गया था.

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने कहा कि मृतक की मां की शिकायत पर रामगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार को पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर प्रखर गुप्ता का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें-  स्वास्थ्य बीमा नियमों में हुए बदलाव, अब 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी खरीद सकेंगे पॉलिसी

Advertisement

Video : पति ने 6 महीने की गर्भवती महिला को जिंदा जलाया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून पर लाइव डिबेट में Supreme Court के वकीलों में बहस | NDTV India
Topics mentioned in this article