UP Election Dates full schedule : यूपी में 7 चरणों में चुनाव, जानिए किस जिले में कब वोटिंग

यूपी में सात चऱणों में चुनाव कराने की घोषणा. उत्तर प्रदेश में वेस्ट यूपी से लेकर ईस्ट यूपी तक चरणबद्ध तरीके से चुनाव कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव कराने के सवाल पर कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने ऐसी कोई मांग नहीं रखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

UP Election dates 2022 : उत्तर प्रदेश में सात चऱणों में मतदान, 10 फरवरी से शुरुआत

नई दिल्ली:

UP election Dates List : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर के बीच हो रहे इस अहम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई बड़ी सिफारिशें की हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि यूपी में सात चऱणों में चुनाव कराने की घोषणा. उत्तर प्रदेश में वेस्ट यूपी से लेकर ईस्ट यूपी तक चरणबद्ध तरीके से चुनाव कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव कराने के सवाल पर कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने ऐसी कोई मांग नहीं रखी थी. निर्वाचन आय़ोग ने 15 जनवरी तक सभी तरह की रैलियों, जनसभाओं, पदयात्रा, रोड शो आदि पर रोक लगा दी है. हालांकि यूपी के अलावा गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण में विधानसभा चुनाव कराया जाएगा. पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा. 10 मार्च को सभी राज्यों में एक साथ मतगणना होगी.

कोई चुनावी रैली, रोडशो 15 जनवरी तक नहीं होगी, चुनाव आयोग के 10 बड़े ऐलान

पहले चरण का मतदान (10 फरवरी) :  शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ,

दूसरा चरण (14 फरवरी) : सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर,

तीसरा चरण (20 फरवरी) - कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर,

Advertisement

चौथा चरण (23 फरवरी)- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा,

पांचवा चरण (27 फरवरी)- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज

छठा चरण (03 मार्च) - बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया,

सातवां चरण()7 मार्च) - आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र,।