गौतम बुद्ध नगर : RLD-SP गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देगी माकपा

माकपा के जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा के शासन में गरीब मजदूर और किसान के हालात बद से बदतर हो गए हैं. प्रदेश में दोबारा भाजपा को सरकार में आने से रोकना है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोएडा सीट से चुनाव लड़ रहे रालोद- सपा प्रत्याशी को पहले ही माकपा समर्थन दे चुकी है. (फाइल फोटो)
नोएडा:

गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Buddh Nagar) में दादरी तथा जेवर विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद)- समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन के प्रत्याशियों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) समर्थन देगी. माकपा के जिला प्रभारी ने इसकी घोषणा की. 

ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी में स्थित प्रेस क्लब में बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान माकपा के जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में गरीब मजदूर और किसान के हालात बद से बदतर हो गए हैं. प्रदेश में दोबारा भाजपा को सरकार में आने से रोकना है.'' इस दौरान माकपा की जिला कमेटी के सदस्य रुपेश वर्मा भी मौजूद थे. 

जब बुलंदशहर में अखिलेश-जयंत का प्रियंका गांधी से हुआ सामना, देखें वायरल वीडियो

शर्मा ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकती है. इसलिए माकपा दादरी एवं जेवर से सपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशियों को अपना समर्थन देगी.''

पिता को खोने का दर्द क्या होता है मैं जानता हूं, मेरे पिता का भी कत्ल हुआ था: भाजपा सांसद ने राहुल गांधी से कहा

माकपा के जिला प्रभारी ने कहा कि नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे रालोद- सपा के संयुक्त प्रत्याशी को पहले ही माकपा अपना समर्थन दे चुकी है. 

जब प्रियंका गांधी का अखिलेश-जयंत से हुआ सामना, दिखा दिलचस्प नजारा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?
Topics mentioned in this article