Read more!

IGI एयरपोर्ट पर तस्करी का अनोखा मामला, बटन में सोना छिपाकर ला रहा था शख्स

एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे इस यात्री को कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर रोक लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की अनोखी कोशिश का नाकाम मामला सामने आया है. दरअसल, नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 6 जनवरी 2025 को कस्टम अधिकारियों ने तस्करी का एक मामला पकड़ा है, जिसमें एक भारतीय यात्री कपड़ों के बटनों में सोना छिपाकर ला रहा था. यह यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट नंबर एसवी-576 से दिल्ली पहुंचा था. 

एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे इस यात्री को कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर रोक लिया था. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री के सामान की जांच की. जांच में चांदी की परत चढ़ी अंगूठियां मिलीं, जो असल में 24 कैरेट सोने की थीं. इन अंगूठियों को कपड़ों के बटन का रूप देकर छिपाया गया था.

तस्करी किए गए सोने का वजन 379 ग्राम निकला, जिसकी कुल कीमत करीब 29 लाख रुपये आंकी गई है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: 5 सीटें जिन पर थी कांटे की टक्कर, जहां जीत-हार का अंतर 1% वोटों से कम रहा...