केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
यमुना के प्रदूषण पर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा कि दिल्ली में यमुना का केवल दो प्रतिशत हिस्सा आता है लेकिन उसके 80 प्रतिशत प्रदूषण के लिए दिल्ली जिम्मेदार है. केंद्र सरकार ने यमुना को स्वच्छ करने के लिए 13 परियोजनाओं में 2419 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. यमुना की सफाई आपका चुनावी वादा था. आपने कहा था कि इतनी साफ हो जाएगी कि लोग डुबकी लगाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
शेखावत ने लिखा, सीवर ट्रीटमेंट परियोजनाएं देरी से चल रही हैं. गंभीरता की कमी है, कोई भी काम समय पर पूरा नहीं हुआ है. केंद्र सरकार दिल्ली सरकार की हर तरह की मदद को तत्पर है.
Featured Video Of The Day
World Health Day: देश की बड़ी आबादी सेहत को लेकर जागरूक नहीं, क्या हैं 5 बड़े खतरे?