केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिर कोरोना संक्रमित हुए, ट्वीट करके दी जानकारी

गडकरी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. सितंबर 2020 में भी वे कोरोना संक्रमित हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नितिन गडकरी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्‍होंने मंगलवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. अपने ट्वीट में गडकरी ने लिखा, 'हल्‍के लक्षणों के साथ आज मुझे कोविड पॉजिटिव पाया गया है. प्रोटोकाल के नियमों को पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्‍वारंटाइन हूं. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड टेस्‍ट कराने और खुद को आइसोलेट करने का आग्रह करता हूं. '

गौरतलब है कि गडकरी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. सितंबर 2020 में भी वे कोरोना संक्रमित हुए थे. गौरतलब है कि हाल में कई राजनेता कोविड पॉजिटिव हुए हैं, इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं.

देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election
Topics mentioned in this article