मुंबई:
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने उनकी हत्या की ‘सुपारी' देने का प्रयास किया था.
भाजपा सांसद ने संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि ठाकरे जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे (नवंबर 2019 से जून 2022 तक), तो वह कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं की खरीद में ‘‘भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार''थे.
राणे ने दावा किया, ‘‘उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने के लिए कई लोगों को ‘सुपारी' देने की कोशिश की थी, लेकिन उनमें से कोई भी मुझे कभी छू नहीं सका और मुझे उन लोगों (जिन्हें सुपारी दी गई थी) के फोन आते थे और वे मुझे इसके बारे में चेतावनी देते थे. कई ने मुझे चेताया भी था कि ऐसी ‘सुपारी' के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब | NDTV India