अब 7000 नहीं सिर्फ 1200 रुपये में मिलेगा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन! नितिन गडकरी ने किया लॉन्च

देश में  एम्फोटेरिसिन बी इमल्शन इंजेक्शन का उत्पादन अभी तक एक ही कंपनी कर रही थी लेकिन अब  वर्धा की जेनटेक लाइफ साइंस भी ये इंजेक्शन बनाने में लगी है. जेनटेक लाइफ साइंस की रोजाना लगभग 20,000 वायल का उत्पादन करने की क्षमता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अभी तक बाजार में 7000 रुपए में मिलने वाला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन अब सिर्फ 1200 रुपए में मिलेगा.
नई दिल्ली:

ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन को लेकर राहत भरी खबर है. अभी तक बाजार में 7000 रुपए में मिलने वाला ये इंजेक्शन अब सिर्फ 1200 रुपए में मिलेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस इंजेक्शन को लॉन्च किया है. देश में  एम्फोटेरिसिन बी इमल्शन इंजेक्शन का उत्पादन अभी तक एक ही कंपनी कर रही थी लेकिन अब  वर्धा की जेनटेक लाइफ साइंस भी ये इंजेक्शन बनाने में लगी है. जेनटेक लाइफ साइंस की रोजाना लगभग 20,000 वायल का उत्पादन करने की क्षमता है.

इधर, दिल्ली उच्च न्यायालय केंद्र के फैसला लेने तक, ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए आयातकों द्वारा अनुबंध पत्र पर एम्फोटेरिसिन बी का कर रहित आयात करने की अनुमति दी है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए ब्लैक फंगस की दवाओं की आवश्यकता है, केंद्र को इसकी कम आपूर्ति के दौरान आबकारी शुल्क में छूट देने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

इस दवा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने भी पांच और कंपनियों को इसे बनाने का लाइसेंस दिया है.

Advertisement

सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी लगातार इस सिलसिले में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह दवा दुनिया के जिस भी कोने में भा उपलब्ध हो, उसे तुरंत भारत लाया जाए. उनके निर्देश के बाद दुनिया भर में फैले भारतीय दूतावास अपने-अपने देशों में उपलब्ध इस दवा को भारत भेजने में जुट गए हैं. इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों का असर देखने में मिला है. इसके लिए अमेरिका की गलियड साइंसेज नाम की कंपनी से मदद मिली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा ने NIA से पूछे कौन-कौन से सवाल, Graphics से समझें पूरा मामला