ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने फैशन शो में बिखेरा जलवा, दिल्ली में अष्टलक्ष्मी महोत्सव के दौरान किया रैंप वॉक

अष्‍टलक्ष्‍मी महोत्‍सव में पहुंचे लोगों के लिए शनिवार का दिन अचानक से बेहद खास बन गया, जब उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को फैशन शो के मंच पर देखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

भारत मंडपम में तीन दिवसीय अष्‍टलक्ष्‍मी महोत्‍सव के दौरान शनिवार को एक फैशन शो का आयोजन किया गया. शो के दौरान लोग उस वक्‍त चौंक उठे जब रैंप पर केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रैंप वॉक करते नजर आए. फैशन शो के दौरान सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला. फैशन शो के दौरान सिंधिया के साथ केंद्रीय राज्‍य मंत्री सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) भी रैंप वॉक करते दिखे. 

अष्‍टलक्ष्‍मी महोत्‍सव में पहुंचे लोगों के लिए शनिवार का दिन अचानक से बेहद खास बन गया. जब उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को फैशन शो के मंच पर देखा. रैंप वॉक के दौरान सिंधिया उत्तर-पूर्वी क्षेत्र का चमचमाता एरी सिल्‍क का जैकेट पहने नजर आए. साथ ही गले में लाल कलर के मफलर ने उन्‍हें स्‍टाइलिश लुक दिया. 

राजनीति के साथ फैशन शो में दिखा जलवा 

राजनीति के मंचों से अलग फैशन शो में सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला. अपनी चिर-परिचित मुस्‍कान के साथ सिंधिया का जलवा रैंप पर भी कायम रहा. उन्‍होंने किसी प्रोफेशनल मॉडल की तरह रैंप वॉक किया. 

मजूमदार के साथ दिखा गजब तालमेल 

फैशन शो के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और केंद्रीय राज्‍य मंत्री सुकांत मजूमदार के बीच रैंप पर गजब का तालमेल देखने को मिला. दोनों नेताओं ने अपने पहनावे से लोगों को काफी प्रभावित किया. अब दोनों नेताओं का रैंप पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. साथ ही लोगों को दोनों का यह रैंप वॉक काफी पसंद भी आ रहा है. 

PM मोदी ने किया महोत्‍सव का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक जीवंतता को प्रदर्शित करने वाले अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया था. पारंपरिक हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पादों और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Rohini Yadav ने परिवार से तोड़ा नाता | Breaking News | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article