इजराइल-हमास युद्ध पर भारत का रुख रचनात्मक: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

पुरी ने कहा, ‘‘ हमास एक आतंकवादी समूह है और उसने लोकतंत्र पर हमला किया है. हम इस संबंध में हमास के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई का समर्थन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नई दिल्ली:

 केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि इजराइल-हमास युद्ध पर भारत का रुख ‘रचनात्मक' है और उन्होंने दो राष्ट्र के समाधान (टू-स्टेट सॉल्यूशन) पर जोर दिया. मंत्री ने हमास को एक ‘‘आतंकवादी समूह'' कारार देते हुए कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. पुरी ने जोर देकर कहा कि वह व्यक्तिगत हैसियत से यह बयान दे रहे हैं और उनका यह बयान भारत सरकार के रुख को नहीं दर्शाता है. इस बीच, भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि गाजा संकट पर भारत का रुख पहले दिन से ही ‘उल्लेखनीय' रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत को सख्त रुख अपनाना चाहिए और क्या उसका रुख यूक्रेन-रूस युद्ध और इजराइल-हमास युद्ध पर तटस्थ रहा है, तो इसपर पुरी ने कहा कि ‘‘इजराइल पर हमास के हमले को लेकर भारत तटस्थ नहीं है और उसने इस आतंकवादी कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की''. पुरी ने कहा, ‘‘ हमास एक आतंकवादी समूह है और उसने लोकतंत्र पर हमला किया है. हम इस संबंध में हमास के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई का समर्थन करते हैं. लेकिन हम फलस्तीनी लोगों के खिलाफ उसकी कार्रवाई का समर्थन नहीं करते, जहां 20 लाख लोग रहते हैं. किसी व्यक्ति को इन दोनों के बीच अंतर करना होगा.''

पुरी ने कहा, ‘‘इसपर हमारा रुख रचनात्मक रहा है. हम आतंकवाद के खिलाफ हैं, क्योंकि इसने हमारे देश में भी तबाही मचाई है-- हम समस्या के लिए ‘दो राष्ट्र' के समाधान का सुझाव देते हैं, जिसमें फलस्तीन और इजराइल दोनों को अपने-अपने देश की स्थापना का अधिकार होना चाहिए.'' रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष पर बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि इस युद्ध का ऊर्जा क्षेत्र पर बड़ा असर पड़ा है और समय के साथ भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद बढ़ी है.

इस बीच, इजराइली राजदूत गिलोन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में गाजा संकट पर भारत के रुख को पहले दिन से ही ‘उल्लेखनीय' करार दिया. उन्होंने खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान का जिक्र किया, जिसमें सात अक्टूबर को इजराइल पर किये गये हमास के हमले की कड़ी निंदा की गई थी. उन्होंने कहा कि इजराइल की सेना ने उत्तरी गाजा में भूमिगत सुरंग को छोड़कर हमास की अवसंरचना को पूरी तरह तबाह कर दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इजराइली सेना का अब मौजूदा संघर्ष विराम के अंत में ध्यान गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में भी हमास का सफाया करने पर होगा.गिलोन ने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले के लगभग 15 साल बाद इजराइल द्वारा लश्कर-ए-तैयबा पर एक आतंकवादी समूह के रूप में प्रतिबंध लगाना एक ‘संकेत' था. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद विरोधी सहयोग का विस्तार कर रहे हैं.

Advertisement

इजराइली राजदूत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करेगा और उनकी सरकार ने पहले ही नयी दिल्ली को उसके (हमास)खिलाफ सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है. सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइली शहरों पर हमले के कुछ दिनों बाद, इजराइल ने भारत से समूह को एक आतंकवादी संगठन घोषित करने की अपील की थी, जैसा कि कई अन्य देशों ने किया था.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत से इस बारे में कोई संकेत दिया गया है कि वह इजराइल के अनुरोध पर ध्यान देगा, तो गिलोन ने कहा, ‘‘हमारी ओर से जो भी अपेक्षित था, हमने वह किया. अब यह भारत सरकार को फैसला करना है - क्या, कहां, कैसे, कितनी तेजी से.'' गौरतलब है कि कई हफ्तों की लड़ाई के बाद, इजराइल और हमास पिछले शुक्रवार से लड़ाई को चार दिनों के लिए रोकने पर सहमत हुए. युद्धविराम को दो दिन और बढ़ा दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article