केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harshvardhan) ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की सुरक्षा के बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. भारत में "सब कुछ विस्तार से जांचा गया है" इसके बाद ही इसके इस्तेमाल की योजना बनाई गई है. आज देशभर में वैक्सीन का बड़े पैमाने पर ड्राई रन चल रहा है ताकि टीकाकरण से जुड़ी खामियों को दूर किया जा सके.
Covid वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (CoWIN), जो एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, एक दिवसीय टीकाकरण अभियान संचालित कर रहा है और उससे जुड़ी कमियों और विशेषताओं को इंगित कर रहा है.
नई दिल्ली में ड्राई रन अभियान की प्रगति समीक्षा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "वैक्सीन की सुरक्षा के बारे में कोई अफवाह नहीं होनी चाहिए ... सब कुछ विस्तार से जांचा गया है.. जब पोलियो वैक्सीन अभियान शुरू हुआ था तब भी कई तरह की अफवाहें फैली थीं लेकिन एक बार जब यह धरातल पर उतर गया तो सभी लोग उसकी सुरक्षा के प्रति आश्वास्त दिखे थे."
भारत में COVID वैक्सीन का इंतजार, सभी राज्यों ने शुरू किया ड्राई रन; 10 बड़ी बातें
सभी लोगों को सुरक्षा की चिंता करते हुए हर्षवर्धन ने एक दशक पहले शुरू किए गए पल्स पोलियो अभियान के दौरान उभरी अफवाहों का जिक्र किया और उसी से कोरोना वैक्सीन से जुड़ी संभावित अफवाहों की तुलना की. मंत्री ने कहा कि सभी तरह के सुरक्षा मानकों की जांच की गई है, हालांकि अभी वास्तविक वैक्सीन सामे नहीं आई है.
देशभर में चल रहा कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन; तस्वीरों में देखिए कैसे हुई तैयारी
बता दें कि कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ी तैयारियों को परखने और लॉजिटिक्स एवं ट्रेनिंग में खामियों की जांच करने के लिए आज सभी राज्यों में ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया जा रहा है. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर कोविन (CoWIN) सुविधा का भी परीक्षण किया जा रहा है.