अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को दी मात, AIIMS से वापस तिहाड़ जेल भेजा गया

61 साल के छोटा राजन वर्ष 2015 में गिरफ्तारी और फिर इंडोनेशिया के बाली से प्रत्‍यर्पण के बाद से हाई सिक्‍युरिटी वाले तिहाड़ जेल में है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छोटा राजन का मूल नाम राजेंद्र निकलजे है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को मात दे दी है. दिल्‍ली एम्स से आज यानी मंगलवार को छोटा राजन डिस्चार्ज
 हुआ और वह वापस तिहाड़ जेल पहुंच गया है. छोटा राजन को जेल नंबर 2 में सुरक्षा घेरे के बीच रखा गया है. उसे कोविड संक्रमण के चलते 22 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था.गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से, पिछले सप्‍ताह छोटा राजन की दिल्‍ली AIIMS में कोरोना संक्रमण से मौत की खबरें आई थीं जो बाद में गलत साबित हुई थीं.

61 साल के छोटा राजन वर्ष 2015 में गिरफ्तारी और फिर इंडोनेशिया के बाली से प्रत्‍यर्पण के बाद से हाई सिक्‍युरिटी वाले तिहाड़ जेल में है. वर्ष 2018 में छोटा राजन को पत्रकार ज्‍योतिर्मय डे की हत्‍या के मामले में दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई. जर्नलिस्‍ट डे की वर्ष 2011 में हत्‍या हुई थी .छोटा राजन का मूल नाम राजेंद्र निकलजे है. उसके खिलाफ हत्‍या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज हैं. इन सभी केसों को सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था और स्‍पेशल कोर्ट का गठन किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या के पीछे ये है साजिश
Topics mentioned in this article