UK प्रधानमंत्री Boris Johnson ने पद से दिया इस्तीफा

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपनी पार्टी के नेताओं की तरफ से आए भारी दबाव के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

UK के PM बोरिस जॉनसन ने अपनी पार्टी से आए दबाव के बाद इस्तीफा दे दिया है (File Photo)

UK में लंबी जद्दोजहद के बाद बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने  आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले खबर आई थी कि UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( Boris Johnson) आज कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया के पद से इस्तीफा देंगे. बीबीसी ने यह जानकारी दी थी. नए नियुक्त किए गए मंत्रियों ने भी उनका साथ छोड़ दिया था और उनकी कैबिनेट से 50 से अधिक सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था.  

इनमें 8 मंत्री और दो सेक्रेट्री ऑफ स्टेट ने पिछले 2 घंटों में इस्तीफा दिया. इससे जॉनसन बेहद अलग-थलग पड़ गए और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉनसन को अब बागी नेताओं की मांग के आगे झुकना पड़ा और बाद में घोषणा की कि वो इस्तीफा दे रहे हैं. कंजरवेटिव पार्टी बहुमत से जीती थी इस कारण इस पार्टी के नेता को ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पद पर रहने का अधिकार होता है.