भंडारा आग हादसे में जान गंवाने वाले शिशुओं के परिजन से मिले उद्धव ठाकरे, सुरक्षा ऑडिट का दिया आदेश

ठाकरे ने कहा, “जांच के आदेश दिया जा चुके हैं, जिसमें यह भी पता लगाया जाएगा कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर यह सुरक्षा रिपोर्ट को नजरअंदाज करने का नतीजा है.”

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
भंडारा:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि यहां एक अस्पताल में आग (Bhandara Hospital Fire) लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत के बाद राज्य के सभी अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट करने का आदेश दिया गया है. ठाकरे ने दोपहर बाद मुंबई से यहां पहुंचने के बाद उन शिशुओं के माता-पिता से मुलाकात की, जिनकी शनिवार को हुए हादसे में मौत हो गई थी. उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से भी बात की. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने हाथ जोडकर पीड़ितों के माता-पिता से मुलाकात की. उन्होंने कहा, “उनके साथ दुख साझा करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं.”

महाराष्ट्र के भंडारा में 10 नवजात बच्चों की मौत, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

ठाकरे ने कहा, “जांच के आदेश दिया जा चुके हैं, जिसमें यह भी पता लगाया जाएगा कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर यह सुरक्षा रिपोर्ट को नजरअंदाज करने का नतीजा है.” उन्होंने कहा, “मैंने यह पता लगाने का भी आदेश दिया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान राज्य के किसी अस्पताल में सुरक्षा नियमों की अनदेखी तो नहीं की जा रही.” ठाकरे ने कहा कि घटना से संबंधित सुरक्षा पहलुओं की जांच के लिये एक टीम का गठन किया गया है. दौरे के दौरान ठाकरे के साथ महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले भी थे. महाराष्ट्र के भंडारा जिले में चार मंजिला जिला अस्पताल की नवजात शिशु विशेष देखभाल इकाई में शनिवार को आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी. भंडारा जिला राज्य की राजधानी मुंबई से लगभग 900 किलोमीटर दूर है. एक अधिकारी ने कहा कि आग शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे लगी थी.

Video: अस्पताल में 10 मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत