"अमित शाह ने अपना वादा निभाया होता तो..."- महाराष्ट्र CM पद से हटने के बाद बोले उद्धव ठाकरे

सत्ता पलट पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को ये पहले ही कर लेना चाहिए था. कम से कम उसे अपना मुख्यमंत्री तो मिल जाता.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई:

शिवसेना के बागी नेता एकनात शिंदे के बतौर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र की गद्दी संभालने के बाद शुक्रवार को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पहली बार सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लाइव आकर अपनी बातें रखीं. सत्ता पलट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये पहले ही कर लेना चाहिए था. कम से कम उसे अपना मुख्यमंत्री तो मिल जाता. उन्होंने कहा कि क्या अमित शाह ने मुझसे किया हुआ अपना वादा रखा? अगर ऐसा होता तो राज्य का मुख्यमंत्री आज कोई बीजेपी नेता होता. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को केवल नाम के लिए मुख्यमंत्री बताया है.   

एकनाथ शिंदे ने कल ली शपथ

गौरतलब है कि कल शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. जबकि विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली. ऐसे में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया कि आखिर सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी ने ऐसा क्यों किया? हालांकि, सूत्रों की मानें को निजी फायदे को देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है. पार्टी की मंशा है कि वो सत्ता के साथ-साथ ठाकरे परिवार से ब्रांड 'शिवसेना' भी छीन ले.

वहीं, एकनाथ शिंदे जिन्होंने बार-बार उद्धव ठाकरे द्वारा वैचारिक रूप से विपरीत दलों के साथ गठबंधन करके शिवसेना की हिंदुत्व विचारधारा को कमजोर करने की शिकायत की है, को फिलहाल शिवसेना के प्रमुख चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही वे एक मराठा विधायक हैं. ऐसे में उन्हें शीर्ष पद देना महाराष्ट्र पर अपनी पकड़ मजबूत करने के प्रयास में बीजेपी के लिए एक बोनस है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
--
 नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद महाराष्ट्र ऐसा तीसरा बड़ा राज्य जहां BJP ने पलटी बाजी
-- कांग्रेस ने ‘हॉर्स रेसिंग' को ‘हॉर्स ट्रेडिंग' कहने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया

Advertisement
Topics mentioned in this article