- उदयपुर में अमेरिकी उद्योगपति राजू मंटेना की बेटी की शाही शादी के कार्यक्रम 21 से 24 नवंबर तक हो रहे हैं.
- शादी के विभिन्न कार्यक्रम उदयपुर सिटी पैलेस, जनाना महल, जगमंदिर और द लीला पैलेस होटल में आयोजित हो रहे हैं.
- अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस शाही शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे हैं.
अमेरिकी उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी के कार्यक्रम शुक्रवार से झीलों की नगरी उदयपुर में शुरू हो चुके हैं.इस शाही शादी में देश-विदेश के मेहमान शामिल हो रहे हैं.
नेत्रा मंटेना की शादी भारतीय मूल के वामसी गडिराजू से हो रही है. विवाह समारोह के कार्यक्रम 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेंगे.
शादी के विभिन्न कार्यक्रम उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक तथा जनाना महल के साथ-साथ जगमंदिर और द लीला पैलेस होटल में होने हैं.
इस शाही शादी में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचे हैं.
शुक्रवार रात सिटी पैलेस के माणक चौक में 'संगीत सेरेमनी' में कई बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की मेजबानी करण जौहर और सोफी चौधरी ने की.
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से भीड़ में जोश भर दिया. वह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड को भी डांस फ्लोर पर ले आए.
इस शाही शादी में संगीत की दुनिया में जाना पहचाना नाम जेनिफर लोपेज और दक्षिण अफ्रीका के डीजे-प्रोड्यूसर ब्लैक कॉफी ने भी परफर्म किया.
अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने हिट गाने 'परम सुंदरी' पर परफॉर्म किया, जबकि जैकलीन फर्नांडीज ने 'लाल छड़ी' पर डांस किया.
शादी के लिए ‘द लीला पैलेस' होटल को मेहमानों के स्वागत के लिए शानदार लाल ‘थीम' पर सजाया गया है. मेहराबों से पुष्प गुच्छ लटके हुए हैं और इसे शाही दरबार जैसा रूप देने के लिए बड़े-बड़े झूमर लगाए गए हैं.
बैठने की जगह पर खूबसूरत ‘कुशन' और सुनहरे लैंप वाले लाल सोफे हैं. दूसरी जगहों को भी शानदार ढंग से सजाया जा रहा है.
कार्यक्रम के अनुसार शादी की हल्दी की रस्म 22 नवंबर को होगी और इसके बाद 23 नवंबर की सुबह जगमंदिर में विवाह समारोह होगा और उसी शाम प्रीतिभोज होगा.













