उदयपुर में ट्रंप के दोस्त की बेटी की शाही शादी, तस्वीरें देख कहेंगे वेन्यू देखें या दूल्हा-दुल्हन

Udaipur Wedding: राजू मंटेना की बेटी की शाही शादी को देखकर हर किसी को एक बार फिर मुकेश और नीता अंबानी के बेटी ईशा और बेटे अनंत अंबानी की शादी याद आने लगी है. दूल्हा-दुल्हन से लेकर वेन्यू तक, सबकुछ इतना शानदार है कि देखने वालों की नजरें नहीं हट रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर में राजू मंटेना की बेटी की शाही शादी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उदयपुर में अमेरिकी उद्योगपति राजू मंटेना की बेटी की शाही शादी के कार्यक्रम 21 से 24 नवंबर तक हो रहे हैं.
  • शादी के विभिन्न कार्यक्रम उदयपुर सिटी पैलेस, जनाना महल, जगमंदिर और द लीला पैलेस होटल में आयोजित हो रहे हैं.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस शाही शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी के कार्यक्रम शुक्रवार से झीलों की नगरी उदयपुर में शुरू हो चुके हैं.इस शाही शादी में देश-विदेश के मेहमान शामिल हो रहे हैं. 

नेत्रा मंटेना की शादी भारतीय मूल के वामसी गडिराजू से हो रही है. विवाह समारोह के कार्यक्रम 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेंगे.

शादी के विभिन्न कार्यक्रम उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक तथा जनाना महल के साथ-साथ जगमंदिर और द लीला पैलेस होटल में होने हैं.

इस शाही शादी में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचे हैं.

शुक्रवार रात सिटी पैलेस के माणक चौक में 'संगीत सेरेमनी' में कई बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की मेजबानी करण जौहर और सोफी चौधरी ने की.

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से भीड़ में जोश भर दिया. वह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड को भी डांस फ्लोर पर ले आए.

Advertisement

इस शाही शादी में संगीत की दुनिया में जाना पहचाना नाम जेनिफर लोपेज और दक्षिण अफ्रीका के डीजे-प्रोड्यूसर ब्लैक कॉफी ने भी परफर्म किया.

अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने हिट गाने 'परम सुंदरी' पर परफॉर्म किया, जबकि जैकलीन फर्नांडीज ने 'लाल छड़ी' पर डांस किया.

Advertisement

शादी के लिए ‘द लीला पैलेस' होटल को मेहमानों के स्वागत के लिए शानदार लाल ‘थीम' पर सजाया गया है. मेहराबों से पुष्प गुच्छ लटके हुए हैं और इसे शाही दरबार जैसा रूप देने के लिए बड़े-बड़े झूमर लगाए गए हैं.

बैठने की जगह पर खूबसूरत ‘कुशन' और सुनहरे लैंप वाले लाल सोफे हैं. दूसरी जगहों को भी शानदार ढंग से सजाया जा रहा है.

Advertisement

कार्यक्रम के अनुसार शादी की हल्दी की रस्म 22 नवंबर को होगी और इसके बाद 23 नवंबर की सुबह जगमंदिर में विवाह समारोह होगा और उसी शाम प्रीतिभोज होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar: Sitamarhi में भयंकर बवाल, एक्शन में आए गृह मंत्री Samrat Choudhary | Breaking | Nitish Kumar