रेलवे स्टेशन पर खेल रही थी 2 साल की बच्ची, तभी पिलर में ऐसा फंसा माथा कि वेल्डिंग मशीन का लेना पड़ा सहारा

तमिलनाडु में शुक्रवार को एक अजीब घटना देखने को मिली. तिरुवल्लुवर में दो साल की बच्ची का सिर खेलते समय एक रेलवे स्टेशन पर स्टील के खंभों के बीच फंस गया और उसमें बच्ची का सिर ऐसा फंसा कि बच्ची को निकालने के लिए वेल्डिंग मशीन का सहारा लेना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रेलवे स्टेशन पर मौजूद पिलर में फंस गया बच्ची का सिर
नई दिल्ली:

तमिलनाडु में शुक्रवार को एक अजीब घटना देखने को मिली. तिरुवल्लुवर में दो साल की बच्ची का सिर खेलते समय एक रेलवे स्टेशन पर स्टील के खंभों के बीच फंस गया और उसमें बच्ची का सिर ऐसा फंसा कि बच्ची को निकालने के लिए वेल्डिंग मशीन का सहारा लेना पड़ा. तब जाकर वेल्डिंग मशीन से खंबे को काटकर बच्ची को सुरक्षित निकाला गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

बोर वैल में माही : ढूंढा जा रहा है दूसरा रास्ता

दरअसल, 2 साल की कीर्तन तिरुतनी रेलवे स्टेशन पर खेल रही थी, तभी पिलर के बीच में जो गैप था, उसमें जाकर बच्ची का माथा फंस गया. मगर उसका माथा ऐसा फंस गया था उस पिलर में कि कई कोशिशों के बाद वह निकल नहीं पाया. बच्ची रोने लगी. लड़की की रोने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता मौके पर पहुंचे और स्टील के पिलर को मोड़ कर उसके सिर को निकालने की कोशिश करने लगे. मगर बच्ची के माता-पिता भी बच्ची को आजाद कराने में सफल नहीं हुए. 

Advertisement

उसके बाद उन्होंने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. जिन्होंने लड़की को नुकसान पहुंचाए बिना ही खंभे को काटने के लिए एक वेल्डिंग मशीन का इस्तेमाल किया और काफी सही तरीके से बच्ची को बाहर निकाला. 

Advertisement

VIDEO: रेलवे ट्रैक पार कर रही थी महिला, तभी सामने आ गई ट्रेन, जानिए फिर क्या हुआ

Advertisement

दरअसल, जब सिरुकुमी गांव की कीर्तन और उसके माता-पिता तिरुपति जा रहे थे, तब यह घटना घटी. पुलिस ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में करीब एक घंटे का समय लगा. 

Advertisement

VIDEO: दिल्ली में जल्द दिखेंगे कबाड़ से बनाए गए दुनिया के 'सात अजूबे'

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders