पंजाब के दो ड्रग तस्कर कोलकाता में ढेर, 25 मामलों मे थी तलाश, पाकिस्तान से भी कनेक्शन

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "उपलब्ध सूचना के अनुसार, जयपाल 2014 से फरार था और इन सभी वर्षों के दौरान उसने कई जघन्य अपराध किए थे. वह 25 से अधिक सनसनीखेज आपराधिक मामलों में वांछित था. वह सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल था और उसे पाकिस्तान स्थित प्रमुख ड्रग तस्करों का सहयोग मिल रहा था." 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पंजाब के दो वांछित ड्रग तस्करों को कोलकाता में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है.
चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के दो वांछित ड्रग तस्करों को कोलकाता (Kolkata) में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है. अब छानबीन में  उनके पाकिस्तान से कनेक्शन होने की बात सामने आई है. लगभग एक महीने पहले पंजाब के लुधियाना में दो पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह लापता हो गया था.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (Punjab DGP) दिनकर गुप्ता ने कहा कि बुधवार को कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में एक अपार्टमेंट परिसर में उन लोगों को तब गोली मार दी गई, जब उन्होंने एक अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों को मौके पर ही ढेर कर दिया.

पंजाब : तीन सदस्यीय कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कैप्टन ही 'कैप्टन' रहेंगे, नवजोत सिद्धू की अभी बड़ी ओपनिंग नहीं

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों तस्कर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक कार से कोलकाता आए थे. कार का रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल का है.

बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख वी के गोयल ने कहा था कि गोलीबारी में एक इंस्पेक्टर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, "तस्करों के पास से 7 लाख रुपये नकद, पांच हथियार और 89 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं."

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "उपलब्ध सूचना के अनुसार, जयपाल 2014 से फरार था और इन सभी वर्षों के दौरान उसने कई जघन्य अपराध किए थे. वह 25 से अधिक सनसनीखेज आपराधिक मामलों में वांछित था. वह सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल था और उसे पाकिस्तान स्थित प्रमुख ड्रग तस्करों का सहयोग मिल रहा था." 

पश्चिम बंगाल के नेताओं की तृणमूल कांग्रेस में 'घर वापसी' रोकने में जुटी बीजेपी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जांचकर्ताओं को पाकिस्तान में बने हथियार मिले हैं. पीटीआई के अनुसार, उस व्यक्ति की भी तलाश शुरू कर दी गई है जिसने कोलकाता के अपार्टमेंट को किराए पर लिया था और दो गैंगस्टरों को वहां रहने दिया था.

Advertisement

पुलिस ने उस फ्लैट के मालिक की पहचान कर ली है, जहां एसटीएफ ने दो लोगों को मुठभेड़ में ढेर किया था. एक अधिकारी ने कहा कि वह मध्य कोलकाता के एंटली इलाके का निवासी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि फ्लैट मालिक का फोन नंबर एक वेबसाइट से लिया गया था और फ्लैट को किराए पर लेने के लिए "फर्जी दस्तावेजों" का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने इस मामले ग्वालियर से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप