कोलकाता में STF ने पंजाब के दो गैंगस्टर किए ढेर, पुलिसकर्मियों की हत्या में थे शामिल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब में दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) की हत्या के मामले में वांछित जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को पुलिस बल ने कोलकाता में एक अभियान के दौरान मार गिराया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अभियान के दौरान पंजाब पुलिस ने पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर को मार गिराया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब में दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) की हत्या के मामले में वांछित जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को पुलिस बल ने कोलकाता में एक अभियान के दौरान मार गिराया. एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के दल ने कोलकाता पुलिस की मदद से भुल्लर और सिंह को मार गिराया.

पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि दोनों व्यक्ति कोलकाता में मारे गए. पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) इस अभियान में शामिल थी. लुधियाना जिले के जगराओं की नई अनाज मंडी में 15 मई को दो एएसआई - भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर
Topics mentioned in this article