J&K: एनकाउंटर में जख्मी होने के बाद AK-47 रायफल के साथ दो आतंकियों ने किया सरेंडर

रात को काफी देर तक हुई गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादियों ने अपनी एके-47 राइफलों के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि समर्पण करने वाले आतंकी किस आतंकी ग्रुप से जुड़े रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुरक्षा बलों ने जिले के काकापोरा इलाके के लेलहार में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया.
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिरने के बाद दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के काकापोरा इलाके के लेलहार में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था.

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाए जाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारियों ने बताया कि रात को काफी देर तक हुई गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादियों ने अपनी एके-47 राइफलों के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि समर्पण करने वाले आतंकी किस आतंकी ग्रुप से जुड़े रहे हैं.

बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग का पता लगाया

उन्होंने कहा कि दोनों आतंकवादियों की पहचान अकील अहमद लोन और रउफ उल इस्लाम के तौर पर हुई है. लोन के दाएं पैर में छर्रे लगे हैं और उसे  इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. शुक्रवार की रात करीब आठ बजे आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई थी. इससे पहले सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे जो मुठभेड़ में तब्दील हो गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu EXCLUSIVE: What is the power of education? The President explained through his struggle