कर्नाटक के मालवल्लि में होली उत्सव के खाने से फूड पॉइजनिंग, मेघालय के दो छात्रों की मौत

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है, और शवों को उनके गृह राज्य भेजने की तैयारी की जा रही है. फूड पॉइजनिंग घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

मालवल्लि ((मंड्या) ) के टी. कागेपुरा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के 41 छात्रों को शुक्रवार को होली उत्सव के लिए तैयार किए गए भोजन के सेवन के बाद तबीयत बिगड़ने की शिकायत हुई. प्रभावित छात्रों में 22 मेघालय से हैं. इनमें से दो छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मेघालय सरकार ने दो अधिकारियों को जांच के लिए कर्नाटक भेजा.

मंगलवार को मांड्या पहुंचे ये अधिकारी मांड्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (MIMS) गए, जहां प्रभावित छात्रों का इलाज चल रहा था. छात्रों ने जिस भोजन का सेवन किया था, वह गांव में राजस्थान के व्यापारी समुदाय के लिए तैयार किया गया था.

इस दूषित भोजन के कारण न केवल हॉस्टल के छात्र बल्कि राजस्थान समुदाय के करीब 60 लोग भी बीमार पड़ गए. इनमें से कई को मांड्या और मैसूरु के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें उल्टी और दस्त जैसी शिकायतें थीं.

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है, और शवों को उनके गृह राज्य भेजने की तैयारी की जा रही है. फूड पॉइजनिंग घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दूषित भोजन सप्लाई करने वाले होटल को सील कर दिया गया है. होटल मालिक, हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रबंधन सचिव को गिरफ्तार किया गया है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Updates: अब खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? | NDTV India