VIDEO: ट्रेन के नीचे आने से बची महिला, RPF के दो जवानों ने दौड़कर ऐसे बचाई जान

ये सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह घटना शनिवार की सुबह 10.42 के आसपास की है. सीसीटीवी फुटेज में यही समय दिखा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आरपीएफ जवानों ने महिला को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया. (सांकेतिक तस्वीर)
थाणे:

रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force- RPF)के दो जवानों और एक नागरिक ने अपनी बहादुरी और फूर्ति से एक महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया.  यह वाकया शनिवार (9 जनवरी) का है. महाराष्ट्र के थाणे में एक प्लेटफॉर्म से जैसे ही गाड़ी खुली लाल साड़ी पहनी महिला ट्रेन से नीचे गिर गई. यह देखकर प्लेटफॉर्म पर तैनात RPF जवान तुरंत दौड़ पड़े और उन्हें ट्रेन के नीचे सरकने से बचा लिया. 

इसमें उन्हें एक युवक ने भी मदद की. युवक ने फौरन महिला को पीछे खींच लिया. इससे उसकी जान बच गई. ये सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह घटना शनिवार की सुबह 10.42 के आसपास की है. सीसीटीवी फुटेज में यही समय दिखा रहा है.

Featured Video Of The Day
Bengaluru Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक साल में 4 करोड़ हवाई मुसाफिर | Metro Nation @10