(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नोएडा सेक्टर 38 के स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में तैनात दो सिपाहियों ने पार्टी के बाद पार्किंग में सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग की. इस फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और शोर शराबा हो गया. सूचना पर कोतवाली 39 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
इसमें गाजियाबाद कमिश्नरेट के इंदिरापुरम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल धीरज और मुकुल का नाम सामने आया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी कई चीजें सामने निकलकर आई हैं.
नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में दोनों को थाने से जमानत दे दी गई. मामले की जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Kargil Vijay Diwas: Indian Air Force ने वीडियो जारी कर कारगिल के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि