गार्डन गैलेरिया मॉल में दो पुलिसकर्मियों ने पार्टी के बाद की फायरिंग, गिरफ्तार

इसमें गाजियाबाद कमिश्नरेट के इंदिरापुरम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल धीरज और मुकुल का नाम सामने आया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी कई चीजें सामने निकलकर आई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नोएडा सेक्टर 38 के स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में तैनात दो सिपाहियों ने पार्टी के बाद पार्किंग में सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग की. इस फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और शोर शराबा हो गया. सूचना पर कोतवाली 39 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.

इसमें गाजियाबाद कमिश्नरेट के इंदिरापुरम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल धीरज और मुकुल का नाम सामने आया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी कई चीजें सामने निकलकर आई हैं. 

नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में दोनों को थाने से जमानत दे दी गई. मामले की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Chaitanyanand की नई Dirty Chat आई सामने, पुलिस ने खोल दिए बाबा के कई राज | Dirty Baba