Delhi Double Murder: दिल्ली के वेलकम इलाके में डबल मर्डर, गोली मारकर की गई हत्‍या

दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए इस डबल मर्डर में 40 साल के प्रदीप और 40 ही साल के बबलू की गोली मारकर हत्या हुई है. दोनों को 2-2 गोलियां मारी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक, दोनों मृतक जानते थे, और घटना के पहले साथ थे
नई दिल्‍ली:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  पुलिस ने बताया कि दोनों को 300 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई और वे एक-दूसरे को जानते थे. पुलिस ने कहा कि वे आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके.

दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए इस डबल मर्डर में 40 साल के प्रदीप और 40 ही साल के बबलू की गोली मारकर हत्या हुई है. दोनों को 2-2 गोलियां मारी गई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पेशे से मजदूर थे, लेकिन बबलू इलाके का घोषित अपराधी भी था. दोनों शवों के बीच 300 मीटर था. पुलिस के मुताबिक, दोनों मृतक जानते थे, और घटना के पहले साथ थे. 

पुलिस ने बताया कि पहले प्रदीप को गोली मारी गई और फिर बबलू को मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.  पुलिस के अनुसार, उन्हें घटना की सूचना मंगलवार सुबह 2:30 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने कहा कि वे आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि पता चल सके कि आखिर इस डबल मर्डर के पीछे कुछ अपराधियों का हाथ है.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश
Topics mentioned in this article