गुजरात में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 के दो मरीजों के मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. खास बात ये है कि इन दो मरीजों के अलावा भारत में बीत कुछ महीनों में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 के कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है. हालांकि, गुजरात सरकार ने अपने राज्य में इस वेरिएंट के मिले दो मरीजों को लेकर जानकारी भी साझा की है. सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने NDTV से कहा कि इस वेरिएंट के मिले दोनों मरीज घर पर इलाज के बाद ही पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इन दोनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी थी. ये वेरिएंट इन दिनों इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि बीते कुछ दिनों से चीन में यह वेरिएंट सरकार के लिए बड़ी पेरशानी साबित हो रहा है.
उधर, भारत सरकार ने इस नए वेरिएंट के कुछ मामले सामने आने के बाद बुधवार को एक बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्र सरकार ने ऐहतियात के तौर पर लोगों को भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सलाह दी है. बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा था कि अभी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सभी को सलाह है. हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय में समीक्षा बैठक होगी. टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है. बीच-बीच में स्वास्थ्य मंत्रालय निर्णय लेगा कि क्या और कदम उठाए जाने हैं? कोई नई गाइडलाइन फिलहाल जारी नहीं की जा रही है.
महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने कहा है कि उनका मानना है कि कोरोना संक्रमण में मौजूदा बढ़त जनवरी के मध्य तक चलेगी, जबकि दूसरी लहर 21 जनवरी के आसपास शुरू होगी. इस वक्त देश में एक हफ्ते का लूनर ईयर सेलिब्रेशन चलता है, जिससे लाखों लोग देश में आते-जाते हैं. ऐसे में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. तीसरी लहर फरवरी के आखिर से मार्च के बीच आ सकती है. इस समय सभी लोग अपनी छुट्टियां मानकर वापस लौटते हैं. ऐसे में ज्यादा लोग इन्फेक्शन रिपोर्ट कर सकते हैं. डॉक्टर वू ज़ुन्यो की यह टिप्पणी अमेरिका के एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान की इस सप्ताह की शुरुआत में आई रिपोर्ट के बाद आई है.
वहीं, चीन में इस महीने इस महीने की शुरुआत में सबसे गंभीर प्रतिबंध (Covid Ban) हटाए जाने के बाद से देश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोविड टेस्ट में कमी के कारण केस बढ़ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में 2023 में कोविड के मामलों में भयंकर बढ़ोतरी होने से 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है.