मूसा, तल्हा, ठोकर.. पहलगाम हमले में शामिल तीन में से दो आतंकी पाकिस्तानी, तीनों लश्कर से जुड़े

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार ये तीनों ही लश्कर ए तैयबा के आतंकी है और इनमें से दो पाकिस्तान के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहलगाम हमले में शामिल तीन में से दो आतंकी पाकिस्तानी, तीनों का लश्कर ए तैयबा से ताल्लुक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार तीन आतंकियों की पहचान कर ली गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार ये तीनों ही लश्कर ए तैयबा के आतंकी है, इनमें से दो पाकिस्तान के हैं. इनकी पहचान हासिम मूसा उर्फ सुलेमान, अली भाई उर्फ तल्हा भाई और आदिल हुसैन ठोकर के रूप में हुई है. मूसा और तल्हा पाकिस्तानी नागरिक हैं. तीनों पर ही पुलिस ने 20-20 लाख रूपए का ईनाम रखा है. जो भी इनके बारे में जानकारी देगा, उसे यह राशि पुलिस के तरफ से दी जाएगी. 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अभी घायल हैं.

हमले के बाद भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में हैं. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का फैसला किया है. पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है, दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से राजनयिकों और रक्षा बलों के अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी वीजा रद्द कर दिए हैं, और उन्हें 48 घंटों में छोड़ने के लिए कहा है. इसने अटारी सीमा चेकपोस्ट को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है और पाकिस्तानी नागरिकों को मिले सार्क वीजा को भी निलंबित करने का निर्णय लिया है.

धरती के अंतिम छोर तक पीछा करके मारेंगे, आतंकियों को पीएम मोदी की दो टुक

बिहार के मधुबनी में गुरुवार, 24 अप्रैल को एक रैली में पीएम मोदी ने इस आतंकी हमले को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की होगी. जो लोग इस आतंकी साजिश के पीछे हैं, उन्हें सजा मिलकर रहेगी. भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि एक अरब 40 करोड़ लोगों की इच्छाशक्ति से देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने पहलगाम पर भारत के भावी ऐक्शन की बात को अंग्रेजी में भी दोहराया. इसे दुनिया के देशों को संदेश माना जा रहा है.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack में मारे गए शुभम और मंजूनाथ के परिवार ने क्या कहा? जरूर सुने