जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार हत्‍या के दो संदिग्‍ध, आरोपियों तक ऐसे पहुंची दिल्‍ली पुलिस

राजकुमार के दोस्त ने बताया कि उसने दोनों संदिग्धों को राजकुमार से मुलाकात करते हुए देखा था. राजकुमार की दोस्ती कुछ दिन पहले ही दोनों से हुई थी. इसके बाद एक दिन राजकुमार अचानक गायब हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संदिग्धों ने राजकुमार की हत्या करने का वीडियो बनाया और सीमापार अपने आका को भी भेजा (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध लोगों को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने जिस राजकुमार नाम के शख्स की हत्या की थी, उसका दोस्त इस मामले का मुख्य गवाह है. राजकुमार के दोस्त ने बताया कि उसने दोनों संदिग्धों को राजकुमार से मुलाकात करते हुए देखा था. राजकुमार की दोस्ती कुछ दिन पहले ही दोनों से हुई थी. इसके बाद एक दिन राजकुमार अचानक गायब हो गया. जब पुलिस ने इसे पूछताछ के लिए बुलाया, तब इसे राजकुमार की हत्या की जानकारी मिली. 

चश्मदीद ने बताया कि उसने जब पहली बार इन दोनों को मृतक राजकुमार के साथ देखा, तब उसने राजकुमार से पूछा था कि ये कौन है? तब उसने बताया दोस्त है और ज्यादा जानकारी नहीं दी. चश्मदीद के मुताबिक, उसे कभी दोनों संदिग्धों पर शक नही हुआ. पुलिस ने राजकुमार की पहचान भी इसी से करवाई थी. इतना ही नहीं पुलिस के सामने इसने दोनों संदिग्धों की पहचान भी की. आपको बता दे कि दोनों संदिग्धों ने राजकुमार की हत्या करने का वीडियो बनाया और सीमापार अपने आका को भी भेजा था.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका