जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 4 प्रवासी घायल, घाटी छोड़ने को मजबूर कामगार

अगलर जैनपोरा में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में चार मजदूर घायल हो गए. प्रवासी मजदूरों पर 24 घंटे में यह दूसरा लक्षित हमला था. बडगाम जिले में गुरुवार की शाम को निशाना बनाकर किए गए हमले में एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर:

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर पर बैक टू बैक सुरक्षा समीक्षा बैठकों के घंटों बाद, आतंकवादियों ने कल शाम शोपियां जिले में प्रवासी कामगारों पर हमला किया. अगलर जैनपोरा में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में चार मजदूर घायल हो गए. प्रवासी मजदूरों पर 24 घंटे में यह दूसरा लक्षित हमला था. बडगाम जिले में गुरुवार की शाम को निशाना बनाकर किए गए हमले में एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

ग्रेनेड हमले के बाद, अगलर गांव में प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने कश्मीर छोड़ने का फैसला किया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो प्रवासी मजदूरों के घायल होने की खबर मिली थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''अगलर जैनापुरा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसके चलते दो गैर-स्थानीय निवासी मामूली रूप से घायल हो गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.''

उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उधर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया.  पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “अनंतनाग के ऋषिपुरा में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस और सुरक्षा बल मुकाबला कर रहे हैं. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.”

ये भी पढ़ें: दिल्ली : आदर्श नगर में एक शख्स की बेरहमी से पीटकर हत्या, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

तीन घंटे बाद अधिकारी ने ताजा जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल विमान के जरिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.''

VIDEO: दिल्‍ली: JNU वन क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप
Topics mentioned in this article