महाराष्ट्र: नागपुर में तंग गली से गुजरने को लेकर हुई तनातनी में किशोर को चाकुओं से गोदा

नागपुर (Nagpur) के नंदनवन इलाके में एक संकरी गली से गुजरने को लेकर हुयी कहासुनी में दो व्यक्तियों ने एक किशोर को चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया. ए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुल्खे और सोनटक्के पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है.
नागपुर:

नागपुर (Nagpur) के नंदनवन इलाके में एक संकरी गली से गुजरने को लेकर हुयी कहासुनी में दो व्यक्तियों ने एक किशोर को चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि शुक्रवार रात को नागेश मेशराम (19) मोटरसाइकिल से जा रहा था तथा भूर्या सुल्खे एवं गुणावंत सोनटक्के (30) रास्ते में खड़े थे. इसी क्रम में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुयी. नंदनवन थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुक्रवार रात को यह घटना हुई.

क्रिप्टोकरेंसी घोटाला : दो हजार निवेशकों से 40 करोड़ ठगने वाले सात और आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने मेशराम पर चाकू से हमला कर दिया. मेशराम को वहां से गुजर रहे लोग नजदीक के एक अस्पताल ले गये. सुल्खे और सोनटक्के पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है.''

क्रिप्टोकरेंसी घोटाला : दो हजार निवेशकों से 40 करोड़ ठगने वाले सात और आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले, नागपुर में क्रिप्टोकरेंसी में धोखाधड़ी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. नागपुर पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी किया. नागपुर में क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के एक मामले में 2,000 निवेशकों से 40 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में  7 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है. 

Advertisement




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hera Pheri 3 में बाबू राव की हुई वापसी, Akshay Kumar संग मामला सुलटा? Paresh Rawal बोले- सबकुछ...
Topics mentioned in this article